बड़ी खबर: ट्विटर का कांग्रेस और कई नेताओं पर एक्शन, लॉक किया ऑफिशियल अकाउंट
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस पार्टी का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट लॉक हो गया है. इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं के अकाउंट भी लॉक किए गए थे, जिनमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, लोक सभा में पार्टी के सचेतक मणिकम टैगोर, असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट शामिल हैं. राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली कैंट में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं.
जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की शिकायत पर ट्विटर ने राहुल गांधी का विवादास्पद ट्वीट डिलीट कर दिया था. आयोग ने कांग्रेस लीडर पर नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.इससे पहले बुधवार को ट्विटर ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया था कि राहुल गांधी के 4 अगस्त को किए गए ट्वीट ने कंपनी की नीतियों का उल्लंघन किया था. उन्होंने रेप पीड़िता के माता-पिता के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की थी. इसकी वजह से उनके अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया. अपने विवादास्पद ट्वीट को लेकर राहुल गांधी की पूरे देश में आलोचना हुई थी.
दरअसल, राहुल गांधी के ट्वीट को कांग्रेस के अन्य नेताओं ने रीट्वीट किया था और शेयर किया था. इसके बाद ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट समेत अन्य नेताओं पर एक्शन लेते हुए उनके अकाउंट को लॉक कर दिया.