देशभर में 5000 कांग्रेस नेताओं के Twitter अकाउंट लॉक, छत्तीसगढ़ के भी करीब 30 नेताओं के अकाउंट पर लगा ‘ताला’- कांग्रेस

रायपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट लॉक होने के बाद कांग्रेस आग बबूला है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बीते दिनों ट्विटर (Twitter) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं ‘मैं भी राहुल गांधी’ अभियान भी छेड़ दिया है. हजारों कार्यकर्ताओं ने ट्विटर में अपना नाम बदलकर राहुल गांधी लिख लिए हैं. इन सबको लेकर ट्विटर ने कांग्रेस के करीब 5000 कार्यकर्ताओं का अकाउंट लॉक कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं.

कांग्रेस के मुताबिक कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मनिकम टैगोर, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव समेत कांग्रेस के 5000 से ज्यादा नेताओं के अकाउंट पर ‘ताला’ लग गया है. अब इन खातों से कोई गतिविधि नहीं हो सकती है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीश गांधी का भी ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है.  बातचीत में इदरीश गांधी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से करीब 30 कांग्रेस नेताओं का अकाउंट लॉक हुआ है, जबकि देशभर में 5000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अकाउंट लॉक कर दिया गया है.

इस दौरान इदरीश गांधी ने केंद्र सरकार पर और ट्विटर पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ट्विटर केंद्र सरकार के शरण में हैं. ट्विटर केंद्र के सामने नतमस्त है. केंद्र सरकार के कहने पर ट्विटर कांग्रेस नेताओं का अकाउंट लॉक किया है. यह उनके फॉलोअर्स के विचारों को कुचला से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि एक राहुल गांधी को हटाओगे, तो हज़ारों राहुल गांधी खड़े होंगे.

इदरीश गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि रेप पीड़िता के परिजनों ने मीडिया के सामने आकर कहा कि राहुल गांधी ने अवाज उठाई है. इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है. बावजूद इसके ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट लॉक किया. साथ ही हजारों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का अकाउंट लॉक किया है. इससे उनके फॉलोअर्स के विचारों को कुचलने का काम किया गया है.

इसके पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस समेत देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर एक आंदोलन छेड़ा था, जो जारी है, जिसमें यूथ कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता अपने ट्विटर हैंडल का नाम और फ़ोटो राहुल गांधी के नाम से कर रहा है. हर कार्यकर्ता राहुल गांधी बनकर सवाल पूछने का काम कर रहे हैं. ट्विटर पर #TwitterBJPseDarGaya ट्रेंड कर रहा है. कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं ने भी ट्विटर में अपना नाम बदल लिया है.