शेयर बाजार: 55 हजार के ऊपर खुला सेंसेक्स, इस सप्ताह वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की स्थिति

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80.41 अंक (0.15 फीसदी) नीचे 55356.88 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.90 अंकों (0.16 फीसदी) की गिरावट के साथ 16503.20 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1011 शेयरों में तेजी आई, 1107 शेयरों में गिरावट आई और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इस सप्ताह इन कारकों से प्रभावित होगा बाजार
पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1,159.57 अंक यानी 2.13 फीसदी का उछाल आया। शुक्रवार को मानक सूचकांक पहली बार 55000 को पार करते हुए 55,487.79 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ज्यादातर कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे आ गए हैं। अब निवेशकों की नजर वैश्विक रुख पर होगी। बड़ी गतिविधियों के अभाव में मुख्य रूप से वैश्विक रुख ही घरेलू बाजार को दिशा देगा। गुरुवार को मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एम एंड एम, आईटीसी,  बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एल एंड टी, एचसीएल टेक, रिलायंस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन, मारुति, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 175.95 अंक (0.32 फीसदी) ऊपर 55613.24 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 19.70 अंक (0.12 फीसदी) ऊपर 16548.80 पर था।

शुक्रवार को सर्वोच्च स्तर पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 593.31 अंत ऊपर बढ़ा और अपने सर्वोच्च स्तर 55,437.29 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 164.70 अंकों का उछाल आया और यह 16,529.10 अंक पर बंद हुआ।

रीसेंट पोस्ट्स