बड़ी खबर: प्लास्टो कंपनी के नाम प्रति डुप्लीकेट टंकी तैयर कर बेचा जा रहा था बाजार में, कॉपीराइट का मामला दर्ज
रायपुर: राजधानी रायपुर में डूप्लीकेट प्लास्टिक की पानी टंकी बनाने वाली कंपनी में दिल्ली से कार्रवाई करने टीम पहुंची है। जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के गोंदवारा स्थित धोरामनाथ इंडस्ट्री नाम की फेक्ट्री में नकली प्लास्टिक पानी टंकी प्लास्टो कंपनी के नाम से बनाई जा रही थी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस और विजलेंस टीम ने दिल्ली से रायपुर पहुंचकर दबिश दी। टीम मौके पर अभी जरूरी कार्रवाई कर रही है।
प्लास्टो के नाम की कापी कर मिलती जुलती नकली पानी टंकी की कंपनी पर बड़ी कार्रवाई-जानकारी के मुताबिक आरसी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइजर नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता आशीष विश्वकर्मा और आइपीआर एडवाइजऱ विजय सोनी, नम्रता जैन द्वारा नकल कर रही टैंक की कंपनी पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रायपुर की एक कंपनी में श्री प्लास्टो के नाम से पानी टैंक बेचे जा रहे हैंं, जो की प्लास्टो की तरह लिखा जाता है।
कंपनी आरसी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापार चिन्ह और रजिस्टर्ड कापीराइट स्टाइल का उपयोग कर श्री प्लास्टो के नाम से प्लास्टिक टैंक मार्केट में बेचे जा रहे हैं-इसके बाद आर सी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइजर नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता आशीष विश्वकर्मा के द्वारा दिल्ली कोर्ट में वाद दायर किया गया।
दिल्ली कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर श्रेया वेदान्तिका मेहरा ने लोकल पुलिस के सहयोग से कंपनी के परिसर में पहुंच कर कार्रवाई कर टैंक जब्त की। लोकल कमिश्नर की कार्रवाई में पाया गया की वहां पर आरसी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्टर्ड व्यापार चिन्ह और रजिस्टर्ड कापीराइट का उपयोग कर श्री प्लोस्टो नाम से टैंक बेचा जा रहा है, जिसमे लोकल कमिश्नर के द्वारा सर्च एंड सीजर कर माल सील किया।