23 अगस्त से शुरू होने वाला है केबीसी, गेम में हुए ये बदलाव

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। शो का ये नया सीजन फैन्स को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शो केबीसी 23 अगस्त से 9 बजे सोनी टीवी पर आने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करने वाले हैं।

बता दें कि इस बार का केबीसी सरप्राइजेस से भरा होने वाला है। वहीं, शो में कुछ चेंजेस भी देखने को मिलेंगे। इस बार का सेट भी काफी अट्रैक्टिव होने वाला है। कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। गेम टाइमर को धुक-धुक जी के रूप में नाम दिया गया है।

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट, जिसके साथ शो शुरू होता है, को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट – ट्रिपल टेस्ट में बदल दिया गया है। ये कंटेस्टेंट्स के लिए थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है। क्योंकि अब एक सवाल के बजाय, कंटेस्टेस्ट्स को अब तीन GK के सवालों का जवाब देना होगा। एक लीडरबोर्ड पर हर कंटेस्टेस्ट्स से पूछे गए सवाल के जवाब देने में लगने वाले समय को दिखाएगा। जो कम से कम समय में तीनों सवालों का सही जवाब देगा, वो सीधे हॉट सीट पर पहुंच जाएगा।

जब बात लाइफलाइन की आती है, तो ऑडियंस पोल काफी फेमस लाइफलाइन है। कोरोना की वजह से पिछले सीजन में ऑडियंस पोल नहीं थी, लेकिन इस बार फिर से ऑडियंस पोल वापस आ गई है। बाकी तीन लाइफलाइन में 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन शामिल हैं। वहीं कौन बनेगा करोड़पति में शनदार शुक्रवार में सेलिब्रिटी गेस्ट शिरकत करेंगे. शो को लेकर इस बार काफी बज क्रिएट है।

रीसेंट पोस्ट्स