ड्राय डे पर खुर्सीपार में अवैध रूप से बेचीं जा रही थी शराब,एक महिला गिरफ्तार
भिलाई। छत्तीसगढ़ ड्राय डे पर अवैध रूप से शराब बेच रही महिला गिरफ्तारबेच रही एक महिला को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर अवैध शराब बिकी करने वालों के विरुद्ध हो रही प्रभावी कार्यवाही के तहत आज मुखबीर से सूचना मिली कि सड़क 21 पंचशील स्कूल भिलाई के पास गौतम नगर जोन 01 खुर्सीपार मे एक महिला अपने घर के सामने मोहर्रम पर शराब भट्ठी बंद होने से अवैध रूप से शराब बिक्री कर रही है।
सूचना पर थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में खुर्सीपार पुलिस महिला स्टाफ के साथ रवाना होकर सडक 21 जोन 01 गौतम नगर पहुंचा, जहां पर एक महिला घर से निकाल- निकाल कर शराब बिक्री कर रही थी। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पूछने पर अपना नाम टी पार्वती निवासी सड़क 21 पंचशील स्कूल के पास गौतम नगर खुर्सीपार का रहने वाली बतायी आरोपिया के कब्जे से देशी/विदशी मंदिरा कुल 34 पौवा 6:120 बल्क लीटर कीमती 2,880 रूपये को जप्त किया गया आरोपिया के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।