बैंक में मिले 40 नकली नोट, इंदौर पुलिस ने भिलाई से पकड़ा था नोट छापने वाला आरोपी
दुर्ग। दुर्ग में एक्सिस बैंक की नोडल शाखा में 6100 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। ये नोट अलग-अलग ब्रांच से 1 मार्च से 27 अप्रैल के बीच जमा किए गए हैं। बैंक ने आर्थिक अपराध शाखा को इसकी सूचना दे दी। अभी यह पता नहीं चल सका है कि नोट किसने जमा किए। फिलहाल जांच कोतवाली दुर्ग पुलिस को सौंप दी गई है।
CSP दुर्ग कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि गंजपारा स्थित एक्सिस बैंक में नकली नोट मिले हैं। इनमें 100 के 28 नोट, 200 के 9 नोट और 500 के 3 नोट होने की जानकारी है। नकली नोटों की जांच के बाद मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
मध्यप्रदेश पुलिस ने 16 जुलाई 2021 को बताया था कि इंदौर के राजगढ़ क्षेत्र में नकली नोट छापने वाला आरोपी भिलाई के हाउसिंग बोर्ड जामुल क्षेत्र में छिपा है। इंदौर से पुलिस यहां पहुंची और 28 जुलाई को छावनी पुलिस की मदद से आरोपी नरेश पवार को गिरफ्तार कर ले गई थी। आरोपी वहां किराए के मकान में रहता था। आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान उसने बाजार में नकली नोट खपाए होंगे।
खपाने के लिए सट्टा व जुआ माध्यम
इंदौर में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की थी तो उसने खुलासा किया था कि छत्तीसगढ़ जुआ और सट्टा का बड़ा बाजार है। इसमें हार जीत के समय एक व्यक्ति बैग में रुपए लेकर खड़ा रहता है। जिसे तुरंत रुपयों की जरूरत रहती है, उसे 25 हजार असली रुपए के बदले में एक लाख रुपए का बंडल देता है। जुआ खेलने वालों को पता नहीं होता है कि जो नोट उन्हें दिए गए हैं वह नकली हैं। कुछ इस तरह से नकली नोटों को खपाया जाता है।
नकली नोट के मामले में जांच जारी- SP दुर्ग
पुलिस के मुताबिक, एक्सिस बैंक की विभिन्न शाखाओं से नोट एक्सिस बैंक दुर्ग के नोडल शाखा में जमा हुए है। नकली नोट किसी एक दिन नहीं बल्कि अलग-अलग दिन एक-दो की संख्या में मिले हैं। इससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि नकली नोट किस माध्यम से बैंक में जमा हुए है। बहरहाल SP दुर्ग प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि पुलिस बैंक तक नकली नोट को पहुंचाने वाले माध्यम का पता लगा रही है।