दुर्ग: श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन कराने के नाम पर ठगी, दूध लेने गई महिला को मिला ढोंगी बाबा, उसके गहने ठग लिए और भाग गया
दुर्ग। दुर्ग जिले में एक ढोंगी बाबा ने दूध लेने गई महिला को भगवान श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन कराने के नाम पर उसके गहने ठग लिए और भाग गया है। पता तला है कि आरोपी ने उसे दर्शन कराने के बहाने झांसे में लिया और कहा कि 52 कदम आगे चलो और अपने पहने गहने मुझे दे दो। फिर जब महिला पीछे मुड़ी तो उसे खाली सड़क मिली, जिसके बाद उसे ये एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है।
पूरा मामला मोहननगर थाना क्षेत्र के संतराबाड़ी में तरूण टॉकीज के पास का है। जहां जयश्री चावड़ा (59) रविवार सुबह दूध लेने गई थी। इसी दौरान उसे वो बाबा मिल गया और कहने लगा कि जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन करा देगा। बाबा की इसी बात में महिला आ गई। फिर आरोपी ने महिला से कहा कि इसके लिए तुम्हें अपने पहने हुए गहने उतारकर देने होंगे। जयश्री ने उसे अपने गले में पहना हुआ सोने का हार, कान के टॉप्स दे दिए और 52 कदम चलने चली गई। वापस लौटी तब बाबा फरार हो गया था।
CCTV कैमरा की छानबीन जारी
दुर्ग CSP कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया है कि घटना सुबह-सुबह की है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचने पर महिला रोते हुए मिली। उसने पुलिस को बताया कि किस तरह से बाबा ने उसे ठग लिया है। वहां दुकानों में लगे आसपास के CCTV कैमरे की जांच हो रही है। वहीं तरुण टॉकीज के बाहर लगा कैमरा बंद मिला है। महिला के बताए हुलिए के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया है कि इस वारदात में ईरानी गैंग का हाथ भी हो सकता है।
रविवार को रायपुर में इसी अंदाज में हुई थी ठगी
रविवार को राजधानी रायपुर में एक महिला को दो शातिर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया था। दोनों ने महिला के गहने ये कहकर लूटे कि वे भविष्यवाणी करते हैं, अगले कुछ दिनों में आपके बच्चों की मौत होने वाली है। इसी बात से डरकर महिला उन आरोपियों के झांसे में आ गई और अपने जेवरात दे बैठी। गहने लेकर दोनों आरोपी भाग गए। ठगी की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर महिला से ठगी करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।