गोदाम में मिला 14 लाख का चोरी का कबाड़: चोरी किया हुआ ट्रक देखते ही देखते स्क्रैप कर देते थे कबाड़ी, मुख्य आरोपी फरार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पुरानी भिलाई थाना की टीम ने सोमवार को शहर के अनिल कबाड़ी के ठिकानों पर छापा मारा। छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चोरी के 12 टन कबाड़ के साथ एक ट्रक को भी जब्त किया है। ट्रक काटकर कबाड़ स्क्रैप में बदलने के लिए लाया गया था। संदेह है कि उसे चोरी किया गया है। पुलिस का कहना है कि जब्त कबाड़ व ट्रक की कीमत करीब 13 लाख 60 हजार रुपए है।

कबाड़ी के ठिकाने पर छापा
दरअसल दुर्ग-भिलाई शहर में लगातार लोहे के सामान सहित चोरी का सरिया खपाने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर पुरानी भिलाई थाने की टीम ने हथखोज क्षेत्र में कबाड़ी के ठिकाने पर कार्रवाई की गई है। अनिल कबाड़ी के गोदाम हथखोज में काफी मात्रा में टीना-टप्पर, साइकिल रिंग, कूलर, लोहे का सरिया कटा हुआ और पुराना लोहा बरामद किया गया। यह सारा सामान एक ट्रक में लोड किया जा रहा था। फिलहाल मौके पर सुपरवाईजर रॉकी उर्फ जसविंदर सिंह को पकड़ा गया। कबाड़ के दस्तावेज नहीं दिखा पाने की स्थिति में सभी को जब्त कर लिया गया है। अनिल फरार है।

मुख्य आरोपी के पीछे के सरगना की तलाश
पुलिस सूत्रों की मानें तो चोरी के सामान को खरीदने के बाद गलाने के लिए कंपनियों तक पहुंचाने वाले मुख्य आरोपी की तलाश भी की जा रही है। आरोपी भिलाई से अन्य कबाड़ियों से माल खरीदकर दूसरे जिलों में खपाने का काम करता है। सोमवार को पुलिस ने अनिल के हथखोज स्थित गोदाम में छापा मारा, लेकिन वो नहीं मिला। बहरहाल पुलिस अनिल कबाड़ी के अन्य ठिकानों की जांच कर रही है। CSP विश्वास चंद्राकर ने बताया है कि कबाड़ी के यहां कार्रवाई की गई है। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। यह सतत प्रक्रिया है, लगातार जारी रहेगी। जब्त सामान में 12 टन कबाड़ जिसकी कीमत 3 लाख 60 हजार और एक ट्रक 10 लाख रुपए की कीमत का जब्त किया गया है।