महीने के आखिरी दिन लगे रिकॉर्ड 1.31 करोड़ टीके, अगस्त महीने में कोरोना टीकाकरण ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। मंगलवार यानी अगस्त महीने के आखिरी दिन भारत ने कोरोना टीकाकरण में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया। एक दिन में देश के अंदर कोरोना टीके की 1.31 खुराक दी गई, जो 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ ही भारत ने पूरे अगस्त महीने में कोरोना टीके की कुल 18.18 डोज लगाई। इससे पहले जुलाई माह में देश में कोविड वैक्सीन की 13.45 करोड़ खुराकें दी गई थीं।

भारत में अब तक कोरोना टीके की कुल 65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है। अगस्त माह में हर दिन औसतन 58.46 लाख टीके लगे हैं। यह पहली बार है जब भारत में औसत टीकाकरण 50 लाख से पार हुआ है। अप्रैल में यह आंकड़ा 29.96 लाख था, जो मई में घटकर 19.69 लाख प्रतिदिन हो गया था। टीके के उत्पादन में आई तेजी का परिणाम टीकाकरण की रफ्तार पर भी दिखा और फिर जून-जुलाई माह में देश में फिर से तेजी से टीकाकरण होने लगा। जून में हर दिन औसतन 39.89 लाख टीके दिए गए तो वहीं जुलाई में यह आंकड़ा 43.41 लाख था।

अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 2.46 करोड़ डोज लगाए गए। इसके अलावा 1 करोड़ से ज्यादा टीका देने वाले सात राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। जिन राज्यों में अगस्त महीने में 50 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए उनमें तमिलनाडु (93 लाख), केरल (87.18 लाख), आंध्र प्रदेश (86.46 लाख) और ओडिशा (56 लाख) शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक राज्यों के पास कोरोना वैक्सीन की 5.42 करोड़ डोज अभी भी बची हुई हैं।