भिलाई: चार महीने के लंबे इंतजार के बाद पर्यटकों के लिए 7 अगस्त से फिर खुलेगा मैत्री बाग

भिलाई। चार महीने बाद मैत्री बाग सात अगस्त से एक बार फिर गुलजार होने लगेगा। प्रबंधन ने जू को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि पूरे जू को एक साथ न खोलते हुए चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा ताकि भीड़ एक साथ जू में जमा न हो सके। बीते डेढ़ साल से बीएसपी का मैत्री बाग कोरोना की वजह से बंद है।
पहली बार जू को 16 मार्च 2020 को बंद किया गया था। कोरोना का पहला दौर समाप्त होने के बाद 13 फरवरी 2021 को जू को खोला गया। हालांकि इस बार जू प्रबंधन ने दर्शकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पुरे एहतियात बरता। लेकिन कोरोना का दूसरा दौर शुरू होते ही प्रबंधन को जू एक बार फिर 28 मार्च को बंद करना पड़ा। उसके बाद से मैत्री बाग अब तक बंद रहा। स्थिति सामान्य होने पर जिला प्रशासन ने महीने भर पहले सार्वजनिक स्थानों को लोगों के लिए खोल दिए थे लेकिन बीएसपी प्रबंधन केंद्र का आदेश नहीं होने से मैत्रीबाग सहित टाउनशिप के अन्य प्रमुख गार्डन को बंद ही रखा।
खुलने का रास्ता साफ : कलेक्टर ने खोलने की अनुमति दी
गार्डन की साफ-सफाई की जा रही, भरे जा रहे गड्ढे
उच्च प्रबंधन से जू को खोलने की सहमति मिलने के बाद जू प्रबंधन ने मैत्री बाग को शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। गार्डन और जू वाले हिस्से की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। पार्किंग स्थल में को समतल करते हुए गड्ढे पाटे जा रहे हैं। सड़कों की भी सफाई की जा रही है। झूलों की टूट-फूट को रिपेयर किया जा रहा है।
ट्रेन व म्यूजिकल फाउंटेन के लिए अभी इंतजार
जू प्रबंधन को आशंका है कि लंबी अवधि के बाद मैत्री बाग के खुलने पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ सकती है। लिहाजा उसने इससे निपटने की भी योजना बना ली है। पहले चरण में केवल गार्डन व जू को ही खोला जाएगा। मिनी ट्रेन और म्यूजिकल फाउंटेन शुरू नहीं किए जाएंगे। भीड़ सामान्य रहेगी तो मिनी ट्रेन और फाउंटेन शुरू होंगे।
प्रवेश शुल्क को बढ़ाने की भी तैयारी में प्रबंधन
लंबे समय से जू के बंद रहने की वजह से प्रबंधन प्रवेश शुल्क में किसी तरह की वृद्धि नही की। लिहाजा जू खोलने के बाद प्रबंधन इसमें वृद्धि किए जाने पर भी विचार कर रहा है। फिलहाल प्रवेश शुल्क 20 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसी तरह पार्किंग का ठेका भी प्रक्रिया में है। जब तक यह प्रक्रिया पूरी होगी, जू खुल जाएगा।