चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज हुआ सरकारी, राजपत्र मेंं अधिग्रहण की सूचना प्रकाशित

रायपुर(चिन्तक)। दुर्ग स्थित चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अब पूरी तरह सरकारी हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिग्रहण की सूचना प्रकाशित कर दी है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए डीन विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी (ओएसडी) अस्पताल में अधीक्षक की नियुक्ति कर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज को ले करके अनेक प्रकार की अफवाहे सामने आ रही थी । अधिग्रहण के सूचना के प्रकाशन के बाद सभी अफवाहों पर विराम लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि मेडिकल कॉलेज को लेकर सभी बाधाएं दूर कर दी जायेगी। इस संबंध में सरकार ने एक समिति का गठन कर समस्याओं का निराकरण किया। पूर्व में ही विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर मेडिकल कॉलेज का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केबिनेट की बैठक में दुर्ग स्थित चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को सरकारी किये जाने की हरी झंडी दे दी थी। छत्तीसगढ़ में निजी मेडिकल कॉलेज को सरकारी किया गया है। सरकार व्दारा तेजी के साथ इसे अमली जामा पहनाया गया।
राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही चिकित्सा विभाग के अपर सचिव राजू अहिरे ने एक आदेश जारी कर चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. पी.के.पात्रा को चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का पहला डीन बनाया गया है। जानकारी के अनुसार दुर्ग की अपर कलेक्टर निपुर राशि पन्ना को मेडिकल कॉलेज का ओएसडी नियुक्त किया गया है। जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के प्राफेसर डॉ. निर्मल वर्मा को अधीक्षक बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि चंदुलाल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिराजे सिधिंया सहित अनेक लोगों ने सरकार के उपर गंभीर आरोपी लगाये थे।