तीसरी लहर की आशंका के बीच बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार, 11 दिनों में तीसरी बार दी गईं 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान हर रोज नए आयाम छू रहा है. सोमवार को देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई. महज 11 दिनों के भीतर यह तीसरी बार है, जब देश में एक दिन में ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया. नए आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए, तो अब तक कम से कम 69.72 करोड़ लोग कोरोना के खिलाफ वैक्सीन हासिल कर चुके हैं.

सोमवार रात के आंकड़े बताते हैं कि एक दिन में भारत में 1 करोड़ 5 लाख 76 हजार 296 वैक्सीन लगाई गईं. आंशिक या पूर्ण रूप से टीकाकरण करा चुके कम से कम 69.72 करोड़ लोग में से इनमें 53.43 करोड़ ने पहला, तो 16.29 करोड़ नागरिकों ने दूसरा डोज प्राप्त किया है. देश में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ था, जिसके तहत चरणबद्ध तरीके से नागरिकों को वैक्सीन दी गई थी.

इससे पहले एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन 27 और 31 अगस्त को दी गई थी. तब वैक्सीन प्राप्त करने वालों की संख्या क्रमश: 1 करोड़ 64 हजार 32 और 1.09 करोड़ थी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में कहा था कि राष्ट्र रिकॉर्ड 1.25 करोड़ वैक्सीन लगा रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि यह आंकड़ा कई देशों की जनसंख्या से ज्यादा है.

उन्होंने कहा, ‘भारत हर रोज 1.25 करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है. भारत में एक दिन में लगाई जा रही वैक्सीन की संख्या कई देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है.’ इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड-19 योद्धाओं के कामों और प्रयासों की तारीफ भी की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पीएम मोदी को कोविड-19 के खिलाफ जंग में नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद दिया.

फिलहाल, जानकार देश में संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंतित हैं. लगातार चिकित्सा स्तर पर तैयारियों में बढ़त की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई जानकार और नेता आम जनता से त्यौहार के मौसम में सुरक्षा उपाय पर ध्यान देने की बात कह रहे हैं.