कुम्हारी फ्लाईओवर के जाम से बचने वैकल्पिक रूट तय, कलेक्टर ने 15 अक्टूबर तक ब्रिज शुरू करने के दिए निर्देश

दुर्ग। कुम्हारी फ्लाई ओवर 15 अक्टूबर के बाद से लोगों के लिए खुल जाएगा। मुख्य रूप से दबाव के समय सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 तक दुर्ग से रायपुर जाने वाले और शाम को 4.30 ले 7.30 तक रायपुर से दुर्ग आने वाले कार और मोटर साइकिल चालक फ्लाई ओवर का उपयोग कर सकेंगे। उनके आने जाने के लिए फ्लाई ओवर एक हिस्से को खोला जाएगा। इस दौरान यहां निर्माण कार्य चलता रहेगा। 30 नवंबर तक फ्लाई ओवर को पूर करने का लक्ष्य रखा गया है। 15 नवंबर के बाद सभी वाहनों के आने-जाने के लिए इसे खोला जा सकेगा। इसके साथ ही लोगों को राहत मिलेगी।

वैकल्पिक मार्ग का पालन करने का आग्रह, ताकि दिक्कत न हो
कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि जब तक कार्य चल रहा है, तब तक रायपुर और दुर्ग आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। इससे ईंधन, पैसे और समय तीनों की बचत होगी। वैकल्पिक मार्ग के लिए भिलाई-3, पावर हाउस और दुर्ग वालों के लिए अलग-अलग विकल्प हैं। चरोदा वाले खालसा ढाबा, उरला-कुरुदडीह, पाहंदा, अमलेश्वर, महादेव घाट, रायपुरा मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा, इसके लिए आदेश जारी
कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के बाद पुराना केंद्रीय बैंक से लेकर मस्जिद तक चार स्थानों पर नाली चोक है। इसमें निर्माण सामग्री पड़ी हुई है। इसे देखते हुए हर हाल में ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने कहा गया है। मामले को बोलबम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने पूर्व सीएम डॉ. रमनसिंह व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के संज्ञान में मामला लाया गया था।

एप्रोच रोड के किनारे से कब्जे हटाने की जिम्मेदारी एसडीएम की
निरीक्षण के दौरान उपस्थित एसडीएम को उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के आसपास के सर्विस लेन में जहां भी अतिक्रमण है, उसे पहले चिह्नांकित किया जाए और फिर उसे हटाया जाए। अवैध पार्किंग करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। मार्ग में लगे खंबों को भी किसी अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने की जरूरत है तो उसे भी फौरन कार्य योजना बनाकर पूरा किया जाए, ताकि किसी तरह की दिक्कतें ना हो।