गुजरात: नई कैबिनेट की शपथ से पहले विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने भी दिया इस्तीफा

अहमदाबाद। गुजरात में नए मंत्रिपरिषद की शपथ से कुछ घंटे पहले ही विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वड़ोदरा की रावपुरा विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र त्रिवेदी ने डिप्टी स्पीकर को अपनी इस्तीफा सौंपते हुए कहा है कि मैं तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहा हूं। गुजरात विधानसभा सचिवालय की ओर से भी नोटिफिकेशन जारी कर त्रिवेदी के इस्तीफे की जानकारी दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक गुरुवार दोपहर से ही तत्काल प्रभाव से राजेंद्र त्रिवेदी को स्पीकर की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाता है।

राजेंद्र त्रिवेदी को 19 फरवरी, 2018 को स्पीकर बनाया गया था। उनसे पहले यह जिम्मेदारी रमनलाल वोरा संभाल रहे थे। दो बार के विधायक राजेंद्र त्रिवेदी इससे पहले प्रदेश सरकार में खेल और संस्कृति मंत्री भी रह चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से उन्हें भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि अब तक त्रिवेदी या फिर पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि प्रदेश में बीजेपी लीडरशिप ने एक तरह से नई सरकार का ही गठन करने का फैसला ले लिया है। राज्य में विजय रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया गया है। इसके अलावा उनकी पूरी टीम को हटाते हुए सभी मंत्री नए बनाए जा रहे हैं।