छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश होंगे अरूप कुमार गोस्वामी, प्रशांत मिश्रा बने आंध्रप्रदेश के चीफ जस्टिस
बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्तियों के लिए 8 जजों के नाम का प्रस्ताव केंद्र सरकार का भेजा है। आठ जजों की इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा का भी नाम है। उन्हें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ का मुख्य न्यायधीश नियुक्त करने की अनुशंसा भी है।
कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश पीआर रामचंद्र मेनन रिटायर हुए थे। उसके बाद से सभी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कौन नया चीफ जस्टिस नियुक्त होगा? इस बात का इंतजार है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के साथ कुछ और राज्यों के उच्च न्यायालय में भी मुख्य न्यायधीशों की नियुक्ति की जानी थी। इसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने 8 जजों के नाम का प्रस्ताव भेजा है।
प्रस्ताव में ये नाम भी शामिल
- आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट – जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा
- कोलकाता हाईकोर्ट – जस्टिस प्रकाश. श्रीवास्तव
- कर्नाटक हाईकोर्ट – जस्टिस ऋतु राज अवस्थी
- तेलंगाना हाईकोर्ट – जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा
- मेघालय हाईकोर्ट – जस्टिस रंजीत व मोरे
- गुजरात हाईकोर्ट – जस्टिस अरविंद कुमार
- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट – जस्टिस आर.वी. मलिमथ
2009 में जस्टिस मिश्रा बतौर जज हुए थे नियुक्त
जस्टिस प्रशांत मिश्रा का जन्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुआ है। उन्होंने बीएससी करने के बाद गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है। रायगढ़ जिला अदालत में प्रैक्टिस करने के साथ ही उन्होंने जबलपुर और बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबे समय तक वकालत की है। 2005 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीनियर वकील के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगाई थी। वह 2 साल के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भी रह चुके हैं। 2007 में महाधिवक्ता नियुक्त होने के बाद 10 दिसंबर 2009 में उन्हें हाईकोर्ट का जज बना दिया गया।
बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं
जस्टिस पी. सेम. कोशी के साथ जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जजों ने से एक हैं। यही वजह है की पूर्व सीजे राम चन्द्र मेनन के रिटायर होने पर उन्हें कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया। वह अपने तेज तर्रार स्वभाव और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जनहित के मुद्दों पर उनकी संवेदनशीलता की खास तारीफ होती है।