बड़ी खबर: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पद से इस्तीफा दिया, कहा मेरा अपमान किया गया

27-1631963704-596177-khaskhabar

चंडीगढ़। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन ने राजभवन जाकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपा।
इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज सुबह मैने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की थी और सुबह ही इस्तीफा देने को लेकर मैंने बता दिया था। कैप्टन ने कहा कि दो महीने में तीन बार कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष को जिस पर भरोसा हो, उसे सीएम बनाना चाहिए ।कैप्टन ने कहा मेरा अपमान किया गया और सरकार चलाने को लेकर मेरे पर संदेह किया गया ।

रीसेंट पोस्ट्स