सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दुर्ग में लड़कियों को सेना में प्रवेश परीक्षा की मुफ्त कोचिंग
दुर्ग। समानता के अधिकार को केंद्र में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनडीए प्रवेश परीक्षा में लड़कियों के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है। इस खबर के प्रसारण के साथ ही जिला प्रशासन ने जिले की लड़कियों को नेशनल डिफेंस एकेडमी में शामिल करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। निशुल्क कोचिंग देने चयन 11 लड़कियों का चयन किया गया है। कोचिंग सेक्टर-06 स्कूल में संचालित की जाएगी।
हर दिन दो घंटे की कोचिंग छात्राओं को दी जाएगी
सेना में भर्ती योग्य छात्राओं को हर दिन दो घंटे की कोचिंग दी जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल भी खुद कोचिंग दे रहे हैं। जिसकी वजह से जिला शिक्षा विभाग के एक्सपर्ट टीचर भी पूरी संजीदगी से तैयारी करवाने में जुटे हुए हैं। सेना में भर्ती परीक्षा में जिस तरह के सवाल आते हैं और उसे कैसे हल करना है इसके गुर टीचर दे रहे हैं।
मई 2022 में छात्राओं को फिर मिलेगा मौका
केंद्र सरकार लड़कियों को भी एनडीए के जरिए सेना में मौका देने का निर्णय लिया है। केंद्र ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि यूपीएससी मई 2022 में लड़कियों से भी एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करते हुए अधिसूचना जारी करेंगे। इसी परीक्षा में वे 31 छात्र भी शामिल होंगे। उन्हें भी निर्धारित स्कूल में ट्रेनिंग दिया जाएगा।