बड़ी खबरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को यूपी में लैंडिंग की अनुमति नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लखनऊ के प्रवास से पहले ही यूपी के अपर मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा है और कहा है कि लखनऊ के लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है, इसलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे) पर आगमन की अनुमति प्रदान न करें। इस पत्र में पंजाब के उप मुख्यमंत्री को भी अनुमति नहीं प्रदान करने की बात कही गई है।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1444860393759727618?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1444860393759727618%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fbreaking-news-bhupesh-baghel-ke-viman-ko-up-me-landing-ki-anumati-nahi%2F