भिलाई में 9 अक्टूबर से 8 घंटे बंद रहेगी बिजली, शहर में 12 अक्टूबर तक रहेगा यही शेड्यूल, ग्रामीण क्षेत्रों में एक नवंबर तक चलेगी कटौती

भिलाई। भिलाई के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 9 अक्टूबर से बिजली विभाग आठ-आठ घंटे की बिजली कटौती करने वाला है। ऐसा दिवाली पूर्व बिजली मेंटेनेंस के नाम पर किया जा रहा है। बताया गया है कि बिजली विभाग के इस मेंटेनेंस के चलते 09 अक्टूबर से 01 नवंबर तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 20 लाख आबादी प्रभावित होगी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड भिलाई के नगर संभाग कार्यपालन यंत्री आरके चंद्राकर ने बताया कि लोगों को बिजली कटौती से परेशानी न हो, इसलिए अलग-अलग एरिया का मेंटेनेंस अलग-अलग दिन पर तय किया गया है। लोगों को इसकी जानकारी भी दी गई है कि किस दिन उनके क्षेत्र में मेंटेनेंस के चलते 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वह तय तिथि पर अपने सारे जरूरी और घर के काम सुबह आठ के पहले ही निपटा लें।

कोहका जोन के इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
9 अक्टूबर को कोहका जोन के कृष्णा नगर फीडर का मेंटेनेंस सुबह 8 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इससे जोन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र फरीद नगर, कृष्णा नगर, गौतम नगर, राजीव नगर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली की कटौती होगी।

वैशाली नगर जोन में 9 व 11 को रहेगी कटौती
वैशाली नगर जोन में दो दिन का मेंटेनेंस रखा गया है। 9 अक्टूबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कैलाश नगर फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इससे दलिप परिसर, लोहिया रोड, चर्च रोड, टावर लाइन, कैलाश नगर, एकता चौक, कालीबाड़ी, गायत्री आटा चक्की के आसपास, हाउसिंग बोर्ड, नालंदा स्कूल के आसपास और रतन शर्मा ट्रांसफार्मर के आसपास 7 घंटे बिजली गुल रहेगी। इसी तरह 11 अक्टूबर सोमवार को वैशाली नगर जोन का मेंटेनेंस सुबह 9 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान कैलाश नगर उपकेंद्र से निकलने वाली सभी 11 केवी लाइन वैशाली नगर, कैलाश नगर, हाउसिंग बोर्ड, ढांचा भवन व गोकुल धाम फीडर लाइन बंद रहेंगी।

सुपेला जोन में भी होगा मेंटेनेंस
सुपेला जोन में 12 अक्टूबर मंगलवार को आकाशगंगा-1 फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 से शाम चार बजे तक आकाश गंगा, शिवनाथ कांपलेक्ट, चौहान स्टेट, नगर निगम ऑफिस, इलाहाबाद बैंक, सब्जी मंडी, पीसी ज्वेलर्स, हिमालय कांपलेक्स, लिबर्टी शोरूम, आकाशगंगा गार्डन आदि क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।

वैशाली नगर जोन में भी होगी कटौती
वैशाली नगर जोन में 12 अक्टूबर मंगलवार को गोल मार्केट फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान सुबह 09 से शाम 4 बजे तक वैशाली नगर, गोल मार्केट, शांतिनगर और आसपास के क्षेत्र में विद्युत कटौती रहेगी।

रिसाली जोन में 6 घंटे कटौती
रिसाली जोन में 12 अक्टूबर मंगलवार को प्रगति नगर फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 से शाम चार बजे तक प्रगति नगर और प्रगति नगर मॉर्केट की बिजली गुल रहेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा मेंटेनेंस, सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद रहेगी बिजली
ग्रामीण क्षेत्र में भी दिवाली पूर्व मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 9 अक्टूबर को ननकट्टी ग्रामीण, बोड़ेगांव, डोंगरिया, 11 अक्टूबर को दनिया ग्रामीण के अंतर्गत झेंझरी, पथरिया, डोमा, ननकट्टी ईट भट्ठा, 12 अक्टूबर को बसीन ग्रामीण अंतर्गत बसीन, अरसनारा भाठा, 13 अक्टूबर को करंजा भिलाई ग्रामीण के अंतर्गत रवेलीडीह, अरसनारा, करंजा भिलाई, समोदा, 14 को टेकापर ग्रामीण के सिलतरा, फुंडा, नवागांव, करेली छोटे पुरदा, बड़े पुरदा, खिलोरकला, खिलोरखुर्द, मंदिर खिलोरा, 16 अक्टूबर को जेवरा सिरसा, भटगांव, कचांदुर, 18 अक्टूबर को घरसा, गाड़ाघाटा, सिल्ली, परसुली, तुमाकला, तुमाखुर्द, फुंडा, खिलौरा, 19 अक्टूबर को जेवरा सिरसा, भटगांव कचांदुर, 20 अक्टूबर को कोडिया सगनी, परसदा, बोड़ेगांव, ननकट्ठी, डोंगरिया, 23 को झेंझरी, पथरिया, डोमा, 25 को दनिया परसदा, गाड़ाघाट, तुमाकला, तुमाखुर्द, जरहा तुमा, 26 को बोरी फुंडा, टेकापारा, नवागांव करेली, बड़े पुरदा, 27 को गाड़ाडीह, घसरा, खिलोराकला, खिलोराखुर्द, सिलतरा, पुरदा, 28 को बोरी दनिया, 29 को 33 केवी जेवरा से अरसनारा एपी स्वीच तक 30 को पीजीसीआईएल और 01 नवंबर मेडिकल कॉलेज व आईआईटी भिलाई का मेंटेनेंस किया जाएगा। मेटेंनेंस के दौरान इन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।