सभी विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोलने जा रहा है अमेरिका, लेकिन रख दी ये शर्त
वाशिंगटन। कोरोना महामारी के कारण 19 महीने से बंद की गई सीमाओं को अमेरिका अगले महीने खोलने की तैयारी में है। समाचार एजेंसी एपी न्यूज के मुताबिक अमेरिका नवंबर में गैर-जरूरी यात्रा के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोलेगा। लेकिन प्रवेश के लिए एक शर्त रख दी है जो है संपूर्ण टीकाकरण। यानी कि जिन अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को सीमा में प्रवेश करना होगा उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी ही होगी।
अमेरिका में अब भी कोरोना से अधिक मौतें
वहीं, अमेरिका में अभी भी कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक 13 अक्टूबर को अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,255 लोगों की मौत हुई। अमेरिका में अब तक कुल 45,431,167 मामले सामने आए हैं। कुल 737,589 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौतों के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है।