दुर्ग: जिला अस्पताल में अब गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के इलाज की मुफ्त सुविधा

Dainik Chintak Breaking News

दुर्ग। जिला अस्पताल में मरीजों के मिलने का समय तय किया गया है। दाखिल मरीजों से उनके परिजन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे और शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक मिल सकते हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का इलाज की सभी सुविधाएं मुफ्त रहेगी। डायलिसिस के लिए राशनकार्ड और आधार कार्ड लाना अनिवार्य किया गया है।

किसी भी प्रकार के निर्धारित शुल्क का भुगतान की रसीद मरीजों या उनके परिजनों को दी जाती है जिसे अवश्य लेना चाहिए। लोगों को किसी प्रकार की शिकायत हो तो सिविल सर्जन खुद संज्ञान में लेंगे। इसलिए सीधे उनसे शिकायत की जा सकती है। सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर, सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप सिंह ठाकुर, दुष्यंत देवांगन ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे और शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक है। ब्लड बैंक से आपातकालीन मरीजों के लिए मुफ्त ब्लड मुहैया करवाई जाती है। इसलिए ब्लड मांग करते वक्त एक डोनर जरूर लेकर आएं।

एम्बुलेंस 104 और 108 की सुविधा नि:शुल्क है। इसलिए निजी एबुलेंस का उपयोग मरीज न करें। नशे की हालत में अस्पताल में न प्रवेश करें। महिला वार्ड में पुरूष प्रवेश प्रतिबंधित हैं। राशनकार्ड और आधार कार्ड की मांग की जाती है तो वह सिस्टम ब्लाकिंग के लिए है। इससे मरीजों का इलाज मुफ्त में होगी और जीवनदीप समिति के कोष में बढ़ोतरी होगी। इसे देखते हुए तैयारी की गई है।