भिलाई से नाबालिग का अपहरण कर भाग रहे किडनैपर को पुणे बस स्टैंड में पुलिस किया गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत इतना सराहनीय काम किया है कि उसकी चर्चा राजधानी तक हो रही है। खुर्सीपार पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर भाग रहे किडनैपर का 30 घंटे तक पीछा किया। लगभग 2500 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुणे बस स्टैंड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद 14 वर्षीय बच्ची को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है।

खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 29 नवंबर की रात एक नाबालिग बालिका (14) घर से बिना बताए निकल गई। परिजनों की रिपोर्ट पर मामले में धारा 363 के तहत दर्ज कर खोजबीन शुरू की। नाबालिग के पास कोई मोबाइल नम्बर नहीं था। पुलिस टीम ने नाबालिग के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इसमें रात को नाबालिग का फुटेज मिला। फुटेज में दिखाई दिया कि लड़की किसी लड़के के साथ जा रही थी। इसके बाद एक टीम को उसके पीछे लगाया गया।

रास्ते में कैमरे को ट्रैक किया। पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर उसका फुटेज मिला। इसके बाद लोकेशन व सूचनाओं के आधार पर आगे बढ़ते रहे। लगातार पीछा करते हुए टीम अंतत: पुणे तक पहुंची। जहां बस स्टैंड के पास अपहृत व संदेही लड़के को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह पहली कार्रवाई है। जिसमें पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 घंटे तक आरोपी का पीछा किया। लगभग ढाई हजार किलोमीटर का सफर तय कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को उनके मां बाप के हवाले किया गया।

रीसेंट पोस्ट्स