छत्तीसगढ़: एक परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। सभी लोग मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटने के बाद सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेट कर दिया है। साथ ही इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शहर के केसर नगर इलाके में रहना वाला परिवार करीब 15 दिन पहले उज्जैन गया था। वहां से लौटने के बाद तबीयत खराब होने पर टेस्ट कराया गया तो उनकी रिपोर्ट एक दिन पहले ही पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिले में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। जिले में लगातार केस बढ़ने शुरू हो गए हैं।

राजनांदगांव में अब तक 516 संक्रमितों की हो चुकी मौत
जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 516 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार शाम तक जिले में एक्टिव केस की संख्सा बढ़कर 16 हो गई है। खास बात यह है कि जिले में पिछले एक सप्ताह में संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या 0 थी, लेकिन पिछले दो दिनों में इनमें ल्रगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोग जाने से बचें। शादी समारोह व किसी अन्य आयोजनों में जरूरी होने पर ही जाएं। मास्क का निरंतर उपयोग होना चाहिए। अगर किसी प्रकार से कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत ही जांच करवा लेनी चाहिए। अभी तो मौसम की वजह से सामान्य तौर पर भी लोगों को सर्दी खांसी हो जा रहा है।

रीसेंट पोस्ट्स