नागालैंड में नागरिकों की हत्या की निंदा,निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्षी नेताओं ने सोमवार को नागालैंड में नागरिकों की हत्या की निंदा की और मृतकों के लिए निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग की। घटना की निंदा करते हुए, नागालैंड के लोकसभा सदस्य, तोखेहो येप्थोमी ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी। उन्होंने कहा कि 25 वर्षो से नागालैंड राजनीतिक बातचीत चल रही है और लोग भी उत्सुकता से समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एएफएसपीए (सशस्त्र बल विशेष पॉवर्स एक्ट) ने सशस्त्र बलों को अंधाधुंध लोगों को मारने की शक्ति नहीं दी है। उन्होंने मांग की कि इस मामले जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ितों के परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।

रीसेंट पोस्ट्स