सुपेला चौक के बाद चंद्रा मौर्या और पावर हाउस चौक को भी कल से किया जा रहा बंद
दुर्ग। भिलाई से लेकर रायपुर तक बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य प्रगति पर है। सुपेला चौक को बंद करने के बाद 13 दिसंबर से चंद्रा मौर्या और पावर हाउस चौक को बंद किया जा रहा है। इससे वाहनों को एक ओर से दूसरी तरफ आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बीच से नया कट खोला गया है। इसके साथ ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए वहां पर पुलिस की ड्यूटी भी बढ़ाई गई है। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि निर्माणकर्ता कंपनी ने चंद्रा मौर्या और पावर हाउस चौक से वाहन के आवागमन को बंद करने के लिए पत्र दिया है। उनके पत्र के बाद उन्होंने सुपेला ट्रैफिक टीआई विजय ठाकुर और रायल इंफ्रा प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बीएल देवांगन के साथ दोनों चौक का निरीक्षण किया है। रायल इंफ्रा के अधिकारियों ने बताया कि दोनों चौक की लंबाई और चौड़ाई काफी अधिक है। यहां स्लैब से पहले गडर कास्टिंग का काम करना होगा। इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से चौक को बंद करना जरूरी है। कंपनी के इंजीनियर यह कार्य 13 दिसंबर से करेंगे। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 13 दिसंबर से लेकर निर्माण कार्य पूर्ण होने तक के लिए दोनों चौक को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।
चौक को बंद करने से यहां से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को परेशानी होगी। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दोनों चौक के दोनों दिशा में चौक से लगभग 30 मीटर की दूरी पर आगे और पीछे अस्थाई कटिंग रास्ता दिया है। पुलिस ने तीन दिन पहले से रास्ता खोल दिया है, जिससे रोजाना आने-जाने वाले लोगों को यह पता हो जाए कि यहां से अस्थाई रास्ता दिया गया है। खुर्सीपार व आसपास के क्षेत्र सहित पावर हाउस अंडर ब्रिज से आने वाले वाहन चालक एचपी पेट्रोल पंप के पास से अपनी गाड़ी को क्रास कर नंदनी रोड व रायपुर की ओर जाना-जाना कर सकते हैं। वहीं नंदनी रोड एवं चंद्रा मौर्या चौक से आने वाले वाहन चालक जिनको सुपेला एवं सेक्टर की ओर जाना है वह पावर हाउस बस स्टैंड के सामने कटिंग एवं ओवर ब्रिज का प्रयोग करेंगे। पावर हाउस चौक एवं चंद्रा-मौर्या (अंडरब्रिज) से आने वाले वाहन चालक जिसको रामनगर, हाउसिंग बोर्ड और पावर हाउस की तरफ जाना है वह टीवीएस शोरूम के सामने वाले अस्थाई कटिंग का प्रयोग करेंगे। वहीं रामनगर क्षेत्र एवं सुपेला चौक से आने वाले वाहन चालक जिनको सेक्टर और सुपेला की ओर जाना है वह अर्चना टावर के सामने वाले अस्थाई कटिंग का प्रयोग करेंगे।