कोरोना: जिले में बीआईटी के 2 छात्र सहित 5 नए संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या 48 हुई

corona virus

दुर्ग। शनिवार को जिले में पुणे से लौटे दो बीआईटी इंजीनियरिंग छात्र सहित 5 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पहले मिल चुके 7 पॉजीटिव मरीजों की रिकवरी भी हुई है। अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 50 से कम 48 हो गई है। नए मरीजों से अब तक मिले कुल मरीज 97039 हो गए हैं। इनमें 95188 मरीजों की रिकवरी और 1803 की होम आइसोलेशन में या दौरान इलाज मौत हो गई है। रोज की तरह शनिवार को कुल 918 संदिग्ध सैंपलों की जांच की गई है। इसमें 5 सैंपल संक्रमित मिले हैं। सैंपलों में ट्रू-नॉट, आरटीपीसीआर के अलावा रैपिड एंटीजन के सैंपल भी शामिल हैं। बीआईटी कॉलेज के छात्र हाल ही पुणे से लौटे हैं।