सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप जिला अस्पताल में होगी, आदेश जारी

दुर्ग। सरकारी मेडिकल कॉलेज कचांदुर से जिला अस्पताल दुर्ग को संबद्ध कर दिया गया है। गुरुवार को अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजीव अहिर ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर को इंतजाम करने कहा है। कॉलेज में अध्ययनरत 2017 बैच के 150 और पूर्व के 35 छात्रों की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। 800 बेडेड अस्पताल में कोविड सेंटर संचालित होने से प्रैक्टिकल (क्लीनिकल पाेस्टिंग) नहीं कर पा रहे थे। तीसरी लहर की गुंजाइश के कारण अस्पताल काे खाली करना भी मुश्किल है। ऐसे में इन छात्राें काे आगे इंटर्नशिप भी मुश्किल हो सकती है। इसे देखते हुए शासन ने जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया है।

क्लीनिकल पोस्टिंग के लिए बैचवार मेडिकल छात्रों को जिला अस्पताल भेजा जाएगा। अभी वहां होने वाले मेडिकल की परीक्षा में बैठने वालों की संख्या 185 है। इस अनुसार रोज औसतन 30 छात्रों को जिला अस्पताल भेजा जाएगा। इस अनुसार 6 दिन में सबको प्रेक्टिकल करने का मौका मिलेगा। डॉ. गंभीर सिंह ने बताया कि स्टूडेंट अब प्रायोगिक पढ़ाई के लिए जिला अस्पताल आएंगे। उनके अस्पताल में कोविड अस्पताल संचालित रहेगा। शासन से आदेश मिलने के बाद मैने सिविल सर्जन को इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि अस्पताल में छात्रों को सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। नियम व गाइडलाइन के तहत अस्पताल में सारी सुविधा उपलब्ध होंगी। सीएमएचओ ने इसे लेकर अलग-अलग चिकित्सकों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। ताकि आगामी दिनों में प्रैक्टिकल व अन्य कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।