कांग्रेसजनों ने सादगी से मनाया मोतीलाल वोरा का जन्मदिन

55 वर्ष के राजनैतिक जीवन में बेदाग, राजनैतिक संत की रही छवि

दुर्ग। देश की राजनीति में अविभाजित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं दुर्ग जिले का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराते हुए 55 वर्षों के राजनैतिक सफर के बाद भी बेदाग, कर्मयोगी, अजातशत्रु एवं राजनैतिक संत की छवि के साथ पार्षद पद से मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं राज्यपाल जैसे शीर्ष पदों को सुशोभित करने वाले दिग्गज नेता श्री मोतीलाल वोरा का जन्मदिन प्रदेश भर में सादगी से मनाया गया। उनके गृह नगर दुर्ग में सुबह से ही नवनिर्मित राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व मोतीलाल वोरा के सुपुत्र वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा की अगुवाई में जिले भर के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं समेत युंका प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष समेत सभी नेताओं ने शिरकत की।
इस अवसर पर वोरा जी के स्वच्छ एवं बेदाग राजनैतिक जीवन को याद करते हुए गृहमंत्री साहू ने कहा कि कर्मशीलता की जो मिसाल श्री मोतीलाल वोरा ने कायम की है वहां तक पहुंच पाना आसान नहीं है स्कूटर से चुनावी प्रचार के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि फर्श से अर्श तक का ऐसा सफर एक सच्चा इंसान ही पूरा कर सकता है। विधायक अरुण वोरा ने भी अपने पिता के साथ संस्मरण साझा करते हुए कहा कि जनता एवं पार्टी के काम करने की उनकी करबद्धता की मिसाल आज भी राष्ट्रीय स्तर पर दी जाती है बड़े पदों पर रहने के बाद भी दुर्ग शहर के लोगों के लिए बाबूजी की आत्मीयता एवं अपनापन सदैव अनुकरणीय है।
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को श्री मोतीलाल वोरा के जन्मदिन के बाद 21 दिसंबर को उनकी पुण्यतिथि भी है जिसे कांग्रेसजनों द्वारा शिवनाथ मुक्तिधाम स्थित उनके समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि देकर मनाया जाएगा। राजीव भवन में वोरा के जन्मदिन पर महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, प्रदीप चौबे, समस्त एमआईसी, पार्षद गण, ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, राजेन्द्र साहू महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं जनसामान्य उपस्थित थे।

रीसेंट पोस्ट्स