देश के 17 राज्यों में ओमिक्रॉन के 436 केस, राजस्थान में आए 21 नए मामले
नई दिल्ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से पैर पसारने लगा है। ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में अब तक कुल 415 मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र 108 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। गुजरात(43), तेलंगाना(38), केरल(37), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(31),राजस्थान(22), ओडिशा(4), हरियाणा(4), प. बंगाल(3), जम्मी-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(1), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1)मामले हैं।
कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर असम में नई पाबंदियों का एलान कर दिया गया है। राज्य सरकार के मुताबिक, कल यानी रविवार से राज्य में रात 11:30 बजे से सुबह 6 बते तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। यह कर्फ्यू 31 दिसंबर, 2021 को लागू नहीं होगा। राजस्थान में ओमिक्रॉन के 21 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 11 संक्रमित जयपुर, छह अजमेर, तीन उदयपुर और एक महाराष्ट्र का व्यक्ति है। राजस्थान में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा में क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा रेमडेसिविर दवा को लेकर दिशानिर्देश जारी किए। सरकार ने कहा कि केवल मध्यम से गंभीर कोरोना रोगियों को यह दवा किसी तरह के लक्षण की शुरुआत के दस दिन के भीतर दी जानी चाहिए और ऐसे रोगियों को गुर्दे या यकृत संबंधी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। वहीं सरकार ने ऐसे रोगियों को दवा नहीं देने को कहा है जो ऑक्सीजन पर नहीं हैं या घर में रहकर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।