दुर्ग-जम्मू और दुर्ग-गोंदिया मेमू ट्रेन समेत चार ट्रेन रद्द

दुर्ग। नागपुर रेल मंडल के तिरोड़ा स्टेशन में नान इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। तीसरी लाइन का मेंटेनेंस किया जाएगा और ऑटो सिग्नलिंग का काम किया जाएगा। इसकी वजह से 2 से 4 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों में दुर्ग -गोंदिया मेमू ट्रेन समेत चार ट्रेनों को रद्द किया गया है। जारी आदेश के अनुसार 3 और 4 जनवरी को दुर्ग से गोंदिया जाने वाली मेमू ट्रेन रद्द रहेगी। इसी तरह 3 और 4 जनवरी को इतवारी से गोंदिया आने वाली स्पेशल मेमू ट्रेन रद्द रहेगी। इस कड़ी में शालीमार से पोरबंदर के बीच चलने वाली पार्सल ट्रेन 2 और 3 जनवरी को और पोरबंदर से शालीमार जाने वाली पार्सल ट्रेन 3 और 4 जनवरी को नहीं चलेगी। आज नहीं चलेगी दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस: फिरोजपुर रेल मंडल में चल रहे रेल रोको आंदोलन की वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन रोका गया है। इसमें दुर्ग से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन भी शामिल है। 28 दिसंबर को दुर्ग से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स