महीने भर में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लोगों से 25 करोड़ की ठगी
अंबिकापुर। शहर के मोमिनपुरा इलाके के एक युवक ने महीनेभर के भीतर रकम दोगुना कराने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए डिपाजिट कराया। विश्वास कराने उसने शुरू में कुछ लोगों को दोगुने की दर से रकम भी वापस की। इससे उसका कारोबार फैला। जब करोड़ों रुपए उसके यहां जमा हो गए तो वह राशि वापस किए बिना ही घर से लापता हो गया है। इसके बारे में पता चला तो निवेशकों में हड़कंप मच गया।
पहले तो वे अपने स्तर पर युवक की तलाश करते रहे, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो सोमवार को कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मामले को लेकर निवेश करने वाले सैकड़ों लोग कलेक्टोरेट पहुंचे थे। खास बात यह है कि शहर में गुपचुप तरीके से इतने बड़े स्तर पर युवक अवैध कारोबार चलाता रहा, लेकिन प्रशासन और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अब मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। निवेशकों ने मामले में मोमिनपुरा निवासी 22 वर्षिय सुहैल उर्फ हामिद रजा पर यह पूरा आरोप लगाया है। युवक पर 25 करोड़ से अधिक राशि लेकर फरार होने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी को ठगी के शिकार लोगों ने सोमवार को ज्ञापन सौंपा है। जो लोग ठगी का शिकार हुए हैं, उनमें नूरजहां, शाहिस्ता परवीन, गुड्डी परवीन, अब्दुल अंसारी, फरजाना, सद्दाम हुसैन, रेशमी, शकील अंसारी, अरविंद, राजू कन्नौजिया, असगर आलम, मुन्ना, आशा देवी, राजू खान, छोटू, शंहशाह, धमेंद्र सहित अन्य लोग शामिल हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान इनके साथ कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।