धर्म का चोला ओढ़े लोग बोल रहे नफरत की भाषा : सचिन पायलट

नई दिल्ली। धर्म संसद में दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस पार्टी तीखे रुख अपना रही है, कांग्रेस के नेता व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बयानों पर नाराजगी व्यक्त की, वहीं चुनाव आयोग के दौरे और उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर भी अपनी बात रखी है। दरअसल बीते कुछ दिन पहले कई साधुओं ने हिंदू धर्म के खतरे में होने की बात कही थी, वहीं महात्मा गांधी को लेकर भी टिप्पणी की, इसपर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एजेन्सी से खास बातचीत करते हुए कहा कि, देश की संसद तो चलती नहीं और धर्म संसद के नाम पर धर्म का चोला ओढ़े लोग इस तरह की भाषा बोल रहे हैं, महात्मा गांधी का अपमान और गोडसे की बड़ाई कर रहे हैं।

इन बयानों से टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और व्यक्ति किसी भी धर्म का हो लेकिन अगर आप अशान्ति, हिंसा की बात करते हैं तो उसका खंडन ही करना चाहिए और किसी भी धर्म का व्यक्ति हो कार्यवाही होनी चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जो व्यक्ति अपमानित करता हो उसे आप कैसे धर्म गुरु बोल सकते हैं। क्या चुनाव के मद्देनजर इस तरह का बयान दिए जाते हैं ? इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि, इस बात से सहमत हूं कि जब जब चुनाव आते हैं तो इस प्रकार की बातों को तूल दी जाती है और हमेशा धर्म, मस्जिद -मंदिर की बातों को तवज्जों लोग इसलिए देना चाहते है क्योंकि डवलपमेंट पर आप वोट नहीं ले पा रहे हैं।

रीसेंट पोस्ट्स