छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, दुर्ग में भी मरीज़ों की संख्या में लगातार इजाफा

दुर्ग। प्रदेश में आज 290 नए कोरोना मरीज मिले हैं। कल शनिवार को 279 मरीज मिले थे। यानी संख्या कम नहीं हो रही बल्कि बढ़ रही है। दुर्ग जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से लगातार इजाफा हो रहा है। आज कुल 33 नए कोरोना पेशेंट मिले हैं। शनिवार को 24 मरीज मिले थे। इससे पहले शुक्रवार और गुरुवार को 11-11 मरीज मिले थे। इससे पहले तक दुर्ग जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़े हर दिन तीन या चार तक ही सीमित थे। इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि कोरोना के संक्रमण में तेजी आने लगी है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले ही आशंका जाहिर कर चुके हैं कि अगले 15 दिनों में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।

डब्लूएचओ ने कोरोना के डेल्टा और नए ओमिक्रान वेरियंट की सुनामी आने की आशंका जताई है। बेहतर होगा कि स्वयं सावधानी बरतें और संक्रमण से बचें। भीड़ में जाने से बचें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। पिछले साल अप्रैल में डेल्टा वेरियंट ने भारी तबाही मचाई थी और बड़ी तादाद में लोगों की मौत हुई थी। इस बार तबाही आने से पहले सतर्क रहें, सचेत रहें, सावधानी बरतें।

रीसेंट पोस्ट्स