दुर्ग जिले में 9 गुना तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना, पाबंंदियां लगाने के बाद भी संक्रमण पर लगाम नहीं
दुर्ग। जिले में धारा-144 लागू करने और पाबंंदियां लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। हर दिन कोरोना संक्रमण के चौंकाने वाले केस सामने आ रहे हैं। जिले में 4 जनवरी को 90 कोरोना संक्रमित केस मिला थे। 24 घंटे बाद 5 जनवरी को फिर से 196 नए केस सामने आए हैं। एक ही दन में 200 के करीब का आंकड़ा पहुंचने से यहां के हालात चिंताजनक हो गए हैं। जिले का पॉजीटिविटी रेट दिन पर दिन बढ़ने से एक बार फिर लोग डर के साय में जीने लगे हैं। कलेक्टर दुर्ग एसएन भुरे ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। कलेक्टर का कहना है कि शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन और शतप्रतिशत कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही हमें कोरोना की तीसरी लहर से बचा सकता है।
बुधवार के सामने आए कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक केस भिलाई क्षेत्र के हैं। एसीसी कॉलोनी जामुल, शिवाजी नगर कोहका, शिवनाथ नगर भिलाई, बोरसी दुर्ग पंचशील नगर, एमआईजी सी पद्नाभपुर, सेक्टर-3, वार्ड-51 सुभाष चौक दुर्ग, आशीष नगर रिसाली, तालपुरी, धनोरा दुर्ग, रिसाली सेक्टर, सेक्टर-10, आमदी नगर हुडको, नेहरू नगर भिलाई, गिरधारी नगर दुर्ग, कातुलबोड़ दुर्ग, स्मृतिनगर भिलाई, चरौदा बीएमवाई, हुडको वेस्ट, आयुष क्लिनिक सेंटर, चिखली खपरी, चौहान टाउन भिलाई, ऋषभ ग्रीन सिटी दुर्ग, कुबेर इन्क्लेव जुनवानी, चौहान टाउन, विश्व बैंक कॉलोनी, कैलाश नगर, वैशालीनगर नगर, मॉडल टाउन, मैत्री नगर रिसाली, रूआबांधा, सेक्टर-7, मैत्री विहार कोहका, सिंधी कॉलोनी दुर्ग, हरनाबांधा, इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी और शांतिनगर समेत अलग-अलग इलाकों में कोरोना मरीज मिले हैं।