बड़ी खबर: नीरज पाल बने भिलाई निगम के नए महापौर
भिलाई। 20 तारीख को संपन्न हुए भिलाई निकाय चुनाव में कांग्रेस ने इस बार पूर्ण बहुमत के साथ भिलाई निगम में अपनी सरकार बना ली है 37 पार्षदों व निर्दलीयों के समर्थन से भिलाई नगर निगम के नए महापौर के रूप में नीरज पाल अब भिलाई की कमान संभालेंगे वही गिरवर साहू सभापति पद के लिए निर्वाचित हो गए हैं 14 दिनों के कशमकश और राजनीतिक चर्चाओं के बीच आखिरकार कांग्रेस संगठन ने कद्दावर नेताओं को किनारा करते हुए नीरज पाल को महापौर के लिए चयनित किया एवं पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस पार्षद दल ने अपना नेता नीरज पाल को चुन लिया।
कांग्रेस की इस जीत में भिलाई के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर की अहम भूमिका रही संगठन में सभी विरोधियों को दरकिनार करते हुए नामांकन भरने से लेकर परिणाम घोषित होने तक के असंतुष्ट को संतुष्ट करते हुए कांग्रेस को एक बड़ी विजय दिलाई वहीं विधायक देवेंद्र यादव द्वारा सभी पार्षद प्रत्याशियों का मनोबल समय-समय पर ऊंचा किया गया एवं कांग्रेस ने 20 साल बाद अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की बता दे कि अभी तक कांग्रेस को 70 वार्ड वाली सीट में पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं हुई थी किंतु इस बार 70 वार्ड में से 35 वाट कांग्रेस के खाते में आ गई वहीं कई निर्दलीय पार्षद भी कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए इस बारे में जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर का कहना है कि कांग्रेस की या जीत प्रदेश के कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहित योजनाओं को जाता है जिनके कारण आम जनता का विश्वास कांग्रेस पर बड़ा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कल्याणकारी योजनाओं के कारण आम जनता ने एक बार फिर से भिलाई नगर निगम की कमान कांग्रेस को सौंपी है और निगम के विकास के लिए कांग्रेस पर भरोसा जताया।
अध्यक्ष की काउंटिंग समाप्त
गिरवर बंटी साहू को वोट -44
श्यामसुंदर राव को वोट -22
अनीता अजय साहू को वोट -4
गिरवर बंटी साहू बने अध्यक्ष ।
महापौर की काउंटिंग समाप्त:
नीरज पाल को वोट -44
महेश वर्मा को वोट -22
योगेश साहू को वोट -04
नीरज पाल बने भिलाई निगम के पांचवे महापौर।