कांग्रेसी नेता होटल में जुआ खेलते पकड़ाए, पुलिस ने मारा छापा

hua

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक भाजपा नेता केहोटल में दर्जनभर हाई प्रोफाइल कांग्रेस नेताओं के जुआ मारने की खबर पर पुलिस ने छापा मारा। जहां पर छावनी सीएसपी को 11 लोग जुआ खेलते हुए मिले। इसके बाद सभी लोगों को छावनी थाने में लाया गया। पुलिस ने 28 हजार 200 रुपये जप्त करने की बात कही है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफी अधिक रुपए पुलिस उठाकर ले गई। छावनी सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने शुक्रवार की 9 बजे छावनी थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास भाजपा नेता के होटल लैंडमार्क में छापा मारा। इस दौरान वहां पर कांग्रेस नेता ज्ञानी सिंह सहित शंकर साहू, विक्रम सिंह, बबलू सोनकर, घनश्याम मानिकपुरी, पवन सोनकर, मनजीत सिंह, चंदूलाल, असलम शेख को जुआ खेलते पकड़ाया। सभी लोगों को पुलिस साथ छावनी थाने ले गई । जहां उन पर 4( क) जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई।

हाई प्रोफाइल जुआ का मामला होने की वजह से पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए कुछ लोग वहां पहुंच गए । इसमें भिलाई-दुर्ग के एक बड़े ट्रांसपोर्टर का मैनेजर और एक निर्दलीय पार्षद का खासम खास समर्थक शामिल था । लोगों ने बताया कि इन दोनों की पुलिस के एक अफसर के साथ काफी देर तक चर्चा हुई । उसके बाद इन लोगों से कहा गया कि जल्द ही सभी को छोड़ दिया जाएगा। छावनी सीएसपी कौशलेंद्र पटेल को लगातार फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीआइजी बद्रीनारायण मीणा ने इस मामले में कहा कि वे जांच करवाएंगे।

रीसेंट पोस्ट्स