लाकडॉउन की अफवाह फैलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई,कालाबाजारी पर भी होगी सख्ती

Dainik Chintak Breaking News
दुर्ग /कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए, कतिपय अराजक तत्वों द्वारा लाकडाउन की अफवाह फैलाई जाने की आशंका जिला प्रशासन को है। ऐसे में इस तरह की अफवाहों पर नजर रखने एवं कड़ी कार्रवाई कर ऐसे तत्वों को दंडित करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दिये है। उन्होंने कहा कि इस तरह से अफवाहें फैलाकर नागरिक समुदाय को भ्रमित करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वाले कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा भी इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है ताकि स्थिति का लाभ उठाया जा सके । डॉ. भुरे ने अधिकारियों को बाजार की भी सख्त मानिटरिंग करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कही भी कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो अधिकारी संबंधित स्थल पर पहुंचकर जांचकर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी दंडनीय अपराध है। कुछ लोग परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठाकर मुनाफा कमाना चाहते है। ऐसे लोगों पर प्रशासन की नजर रहेगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रीसेंट पोस्ट्स