संसद के 300 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली। 9 से 12 जनवरी के बीच संसद के 300 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले 9 जनवरी तक, उनमें से 400 से अधिक औचक परीक्षण के दौरान पॉजिटिव पाए गए।
सूत्रों ने कहा, “अब तक, लगभग 718 संसद कर्मचारी वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कुल 204 राज्यसभा सचिवालय से हैं, जबकि शेष लोकसभा सचिवालय और संबद्ध सेवाओं से हैं।”इस महीने के पहले सप्ताह में रैंडम टेस्टिंग के दौरान 400 से अधिक स्टाफ सदस्य संक्रमित पाए गए। मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश में कोविड-19 मामलों में हालिया बढ़ोतरी के आलोक में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी उपायों का जायजा लेने के लिए संसद भवन परिसर (पीएचसी) का निरीक्षण किया।
बिरला ने संसद सदस्यों, लोकसभा और राज्य सभा सचिवालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए संसद भवन एनेक्सी में स्थापित कोविड-19 परीक्षण सुविधा का दौरा किया और वहां की तैयारियों की समीक्षा की।सोमवार को राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष ने दोनों सदनों के महासचिवों को आगामी बजट सत्र के सुरक्षित संचालन के लिए उपाय सुझाने का निर्देश दिया।