छत्तीसगढ़ शासन का बड़ा फैसला: ऑनलाइन होंगे कॉलेज में अब एग्जाम, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा पर कोविड का प्रहार हो रहा है। प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पहले ही स्कूलों को बंद करा दिया है। अब महाविद्यालयों के संदर्भ में नया आदेश जारी किया गया है। प्रदेश के सभी निजी व शासकीय महाविद्यालयों में पहली व तीसरे सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन व ब्लैंडेड मोड़ पर आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया है। वहीं शासन ने महाविद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति पर भी रोक लगाने कहा है।

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी बढ़ गया है। इसे देखते हुए सभी राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों तथा समस्त निजी व शासकीय कॉलेजों में प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन व ब्लैंडेड पद्धति से लिए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि महाविद्यालयों में छात्रों की भौतिक उपस्थित पर भ् तत्काल रोक लगाई जाए। वहीं महाविद्यालयों में शिक्षकों व प्राध्यापकों की उपस्थिति को भी 33 फीसदी ही रखा जाए। इसके लिए रोस्टर बनाया जाए। इसके लिए महाविद्यालय अपनी समय सारिणी बनाएं। दिशा निर्देशों में यह भी कहा गया है कि रोस्टर के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम पद्धति से अध्यापन कार्य होना चाहिए। घर से भी शिक्षक ऑनलाइन क्लासेस लें यह सुनिश्चित किया जाए। यही कोई भी अधाकरी कर्मचारी बना अनुमति के अवकाश पर नहीं रहेंगे ओर मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

बता दें कि प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। लगातार प्रदेश में केस बढ़ रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 5 हजार से अधिक मामले सामने आए। कुछ दिन पहले तक प्रदेश के 20 से 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले पूरी तरह से गायब हो गए थे लेकिन वर्तमान में सभी जिलों से कोराना के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। विशेषकर राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जसपुर, राजनांदगांव, जांजगीर चांपा, सूरजपुर व बस्तर में मामले बढ़े हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।