पटवारी निलंबित, महिला से मांगी थी 20 हजार रुपए की रिश्वत

कोरबा। कोरबा में घरेलू नौकरानी से घूस मांगने वाले पटवारी दामोदर तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया। आरोपी पटवारी ने खेत नामांतरण के लिए महिला से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस संबंध में स्थानीय विधायक ने SDM से जांच के लिए कहा था। फिलहाल पटवारी को पोड़ी उपरोड़ा मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। उसकी जगह हल्का नंबर 8 के पटवारी शिवलाल भगत को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दरअसल, पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के पसान क्षेत्र आश्रित ग्राम बोकरा मुड़ी निवासी मुन्नी बाई को अपने खेत का नामांतरण कराना है। इसके लिए उसने पसान तहसील में आवेदन किया था। मुन्नी बाई का आरोप था कि पटवारी दामोदर तिवारी ने उससे नामांतरण की एवज में 20 हजार रुपए मांगे हैं। इससे पहले वाले पटवारी विजय प्रताप सिंह को भी वह 3 हजार रुपए दे चुकी थी, लेकिन आज तक उसका नामांतरण नहीं हुआ।