पंजाब में ईडी की कार्रवाई: अवैध खनन मामले में ताबड़तोड़ छापे, सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर दबिश

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार सुबह पंजाब और हरियाणा में लगभग दस जगहों पर दबिश दी। अवैध खनन मामले में ईडी की टीम ने यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में सीएम चरणजीत चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। इसके अलावा मोहाली में सेक्टर 70 में छापेमारी की गई है।

सेक्टर 70 में जिस सोसाइटी का नाम बताया जा रहा है। उसकी सिक्योरिटी काफी टाइट रहती है वह आम आदमी प्रवेश नहीं कर सकता है। यहां पर पंजाब के कई नामी सिंगर और कलाकार भी रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक भूपिंदर हनी नाम के व्यक्ति के यहां छापेमारी हुई है । हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि कोई नही कर रहा है।