कोरोना का कहर जारी: बीते 24 घंटे में 3.37 लाख से अधिक मामले, 488 लोगों की मौत
नई दिल्ली। कोरोना महामारी का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार में कभी कमी तो कभी तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार(22 जनवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख, 37 हजार, 704 (3,37,704) नए मामले सामने आए हैं जो कि शुक्रवार की तुलना में 9,550 कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 488 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 21 लाख से अधिक लोग (21,13,365) संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान दो लाख, 42 हजार, 676 (2,42,676) लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 17.22 फीसदी हो गई है।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 10,050 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 3.69 फीसदी की वृद्धि हुई है।
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 161.16 करोड़ खुराक लगाई गईं
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 161.16 करोड़(1,61,16,60,078) खुराक लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 21 जनवरी तक देश में 71 करोड़ से अधिक (71,34,99,892) कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं। इनमें 19,60,954 सैंपलों की जांच बीते 24 घंटों में की गई।
देश के इन पांच राज्यों में कोरोना का कहर
देश के पांच सबसे अधिक संक्रमित राज्यों की बात करें तो इनमें महाराष्ट्र अब भी टॉप पर है, जहां कि बीते 24 घंटे में कुल 48,270 मरीज सामने आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां 48,049 नए मामले सामने आए हैं। तीसरे पर केरल जहां कि 41,668 मामले सामने आए हैं। चौथे पर तमिलनाडु जहां कि 29,870 केस सामने आए हैं। गुजरात में 21,225 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।