‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नारा खोखला साबित हुआ -बीजेपी


लखनऊ। यूपी में मुख्यमंत्री के चेहरे पर प्रियंका गांधी के बयान को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कल कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरह से मुख्यमंत्री का चेहरा हूं और आज उस बात से पलट गई हैं। तो साफ है कि ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नारा उनका खोखला है। पहले आप अपने नारे को सिद्ध करके दिखाएं।बता दे कि कल प्रियंका गांधी ने कहा था कि मेरी पार्टी कहीं-कहीं पर ये तय करती है कि सीएम का चेहरा कौन बनेगा और कहीं पर तय नहीं करती है,ये पार्टी का तरीका है। मैं ये नहीं कह रही हूं कि सीएम का चेहरा मैं ही हूं,वो मैंने चिढ़ कर कह दिया क्योंकि बार-बार वो ही सवाल पूछे जा रहे हैं।