नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज, च्वॉइस फिलिंग चार बजे से 11 बजे तक

neet
नई दिल्ली। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवीएससी, बीयूएमएस, बीपीटी, बीवायएनएस और बीएसएमएस जैसे स्नातक और एवं अन्य पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आखिरी मौका है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के द्वारा सोमवार, 24 जनवरी, 2022 को नीट यूजी काउंसलिंग 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।

एमसीसी की वेबसाइट कर करना होगा पंजीकरण

उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर सोमवार दोपहर 12.00 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं इसके बाद पहले चरण की काउंसलिंग सीट आवंटन के लिए च्वॉइस फिलिंग का समापन भी आज होगा। नीट उम्मीदवार 24 जनवरी को शाम चार बजे से रात 11.55 बजे तक च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग कर सकेंगे। इसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 से 28 जनवरी तक चलेगी। जबकि नीट यूजी राउंड-1 सीट आवंटन परिणाम 29 जनवरी, 2022 को घोषित किया जाएगा।

NEET UG 2021 Counselling Registration के आसान चरण

  1. सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  2. यहां नीट यूजी काउंसलिंग अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपने नीट यूजी रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  4. अब उम्मीदवार पंजीकरण फॉर्म को पूरा भर लें और काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें।
  5. सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

NEET UG 2021 काउंसलिंग चार राउंड में पूरी होगी

एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग 2021 को चार राउंड में आयोजित किया जा रहा है। इनमें एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा। ऑल इंडिया कोटे में स्ट्रे वेकेंसी राउंड सिर्फ सीटें खाली बचने पर ही आयोजित किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग में भाग लेने वाले सरकारी मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में नीट अंडर ग्रेजुएट 15 फीसदी अखिल भारतीय कोटा सीटों का आवंटन किया जाएगा।

रीसेंट पोस्ट्स