कोरोना के मामलों में भारी इजाफा: बीते 24 घंटे में 2.85 लाख लोग संक्रमित, 665 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच आज संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार (26 जनवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 85 हजार 914(2,85,914) नए मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार की तुलना में 30 हजार अधिक हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 665 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 22 लाख से अधिक लोग ( 22,23,018 ) संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान 2 लाख, 99 हजार 73(2,99,073) लोग स्वस्थ भी हो गए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 16.16 फीसदी हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 17.33 फीसदी है।

महाराष्ट्र और दिल्ली का हाल
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,914 नए मामले सामने आए हैं और 86 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इस दौरान 30,500 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,028 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हो गई।

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 163.58 करोड़ खुराक लगाई गईं
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 163.58 करोड़(1,63,58,44,536) खुराक लगाई जा चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ में 4914 नए केस, रायपुर-दुर्ग में बिगड़े हालात

छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ अब ओमिक्रोन का आतंक भी जारी है। कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना का फिर से जोरदार विस्‍फोट जारी है, जिससे नए मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर रोज चौंका रहे हैं। अकेले राजधानी रायपुर में आज 1156 और दुर्ग में 911 नए केस आए हैं। छत्तीसगढ़ में 4914 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 23 लोगों की मौत हुई है।