बैंक में 5.60 लाख से ज्यादा के नकली नोट, जब नोट जामा हुए तब बैंककर्मी पड़ नहीं पाए

शेयर करें

रायपुर। पुलिस के पास नकली नोट खपाने का एक बड़ा मामला पहुंचा है। इस कांड में किसी आम आदमी को नहीं बल्कि बैंक को चूना लगाया गया है। 100, 200, 500 और 2 हजार रुपए के दर्जनों नकली नोट भेजे गए। बाकायदा ये एक्सिस बैंक में जमा हो गए। अब बैंक ने जब अपनी करेंसी की जांच की तो इन नकली नोटों का खुलासा हुआ। बैंक की तरफ से रायपुर के सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

शिकायत के मिलते ही ये साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में नकली नोटों का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। इसका शक इस वजह से क्योंकि बैंक में चंद रुपए नहीं बल्कि थोड़े-थोड़े करते हुए पूरे 5 लाख 60 हजार 560 रुपए रुपए जमा कराए गए। इस रकम का हर नोट नकली था। ये रुपए बैंक के करंसी चेस्ट में हैं। ये बैंक का बड़ा लॉकर होता है जहां कैश जमा रहता है। इस पूरे कांड में एक्सिस बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत भी हो सकती है। कैश काउंटर पर बैठे कैशियर मशीन में नोटों को गिनते हैं, कई बार नोट को जांचते भी हैं। बैंक में लगी कैश डिपॉजिट मशीन होती है जो जरा से मुड़े या फर्जी नोट को पकड़ सकती है। मगर हैरत की बात है इस पूरे कांड में न तो मशीन ने नोट पकड़ी न बैंक के कर्मचारियों ने।

You cannot copy content of this page