कोविड मौतों की ऑडिटिंग का रखें पूरा ध्यान- संभागायुक्त महादेव कावरे

दुर्ग, /संभाग के कलेक्टरों की ली पहली बैठक में संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने कृषि, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास के मुद्दों पर गंभीर समीक्षा की। संभागायुक्त ने स्वास्थ्य में कोविड को लेकर सबसे ज्यादा समय तक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड से होने वाले हर मौत की ऑडिटिंग जरूरी है ताकि इस संबंध में अधिक तकनीकी समझ विकसित हो सके और इसके अनुरूप कोविड से लड़ने की रणनीति की और भी प्रभावी किया जा सके। संभागायुक्त ने असमय वर्षा से हुई क्षति के प्रकरणों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में असमय बारिश के चलते रबी फसल को गंभीर नुकसान पहुंचा है। हर पीड़ित किसान को क्षतिपूर्ति मिल पाए, इसकी मॉनिटरिंग कलेक्टर स्वयं करें। साथ ही उन्होंने गौठान मेले की तैयारियों के संबंध में भी कलेक्टरों को निर्देशित किया।
 संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के पांचों जिलों के जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों की बैठक लेकर शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिन जिलों में योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित कमी पाई गई उन्हें कार्यों के प्रगति में बढ़ोत्तरी करने कहा। संभागायुक्त श्री कावरे ने धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने कहा। इसके अलावा उन्होंने असमय वर्षा से हुई फसल क्षति का आंकलन करने व प्रभावी किसानों के लिए मुआवजा प्रकरण तैयार करने भी कहा।

रीसेंट पोस्ट्स