हवाला कारोबारः जबलपुर स्टेशन पर दो युवकों से 72 लाख रुपए जब्त, संपर्क क्रांति से दिल्ली लेकर जा रहे थे रकम

जबलपुर। जबलपुर में फिर हवाला कारोबार से जुड़ी रकम पकड़ी गई है। मुख्य रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दो युवकों को 72 लाख रुपए के साथ पकड़ा है। दोनों युवक रकम के संबंध में कोई कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिससे रेलवे पुलिस ने रुपयों को जब्त कर इनकम टैक्स को सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि दोनों यात्री जबलपुर के रहने वाले हैं और संपर्क क्रांति से रुपए दिल्ली ले जाने की फिराक में थे। इस दौरान जीआरपी ने उन्हें चेंकिन के दौरान पकड़ लिया। जीआरपी टीआई सुशील नेमा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से दोनों युवकों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद प्लेटफार्म नंबर 6 पर दबिश देकर आरोपियों को रोका गया और जब इनके बैग की तलाशी ली गई तो इसमें 72 लाख रुपए बरामद हुए। पूछताछ में दोनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। टीम ने 72 लाख रुपए बरामद कर जानकारी तुरंत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स