पीडब्लूडी मंंत्री के गृह जिले में सड़क चौड़ीकरण में भारी धांधली, 56 करोड़ की लागत से बन रही सड़क की सुरक्षा व मजबूती पर उठे सवाल
(चिन्तक -दुर्ग)। प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले में सड़क चौड़ीकरण के कार्य मेंं भारी धांधली की जा रही है। सड़क का चौड़ीकरण घटिया बेस बनाकर आनन फानन मेंं में डामरीकरण करके किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप साल छह महीने के बाद ही इस सड़क के असमतल होकर जगह जगह धसने की संभावना प्रारंभिक तौर पर दिखाई दे रही है। इस कार्य में निर्माण एजेंसी के साथ लोक निर्माण विभाग के अफसरो की मिली भगत की व्यापक चर्चा है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा छप्पन करोड़ उन्नचालिस लाख रूपए की लागत से पुलगांव से अंजोरा मार्ग पर 6.50 किमी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के कार्य में सड़क के दोनों तरफ खुदाई करके डामरीकरण का काम जारी है। डामरीकरण के पहले बेस डालने का काम किया जा रहा है। बेस डालने के कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है और गड़बड़ी को दबाने आनन फानन में डामरीकरण किया जा रहा है। फलस्वरूप सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए है। राज्य शासन के करोड़ों रुपये खर्च करके बनाई जा रही सड़क के ज्यादा समय तक सुरक्षित रहने की संभावनाओं पर भी प्रश्न चिन्ह पैदा हो गया है।
इस्टीमेट के अनुसार बेस का निर्माण नहीं
विभागीय सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क चौडीकरण का काम मेसर्स किरण बिल्डकान द्वारा किया जा रहा है। 56 करोड़ 39 लाख की लागत से पुलगांव से अंजोरा तक किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य के लिए बेस के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियो का उल्लेख इस्टीमेट में किया गया है लेकिन निर्माण एजेंसी इस्टीमेट के अनुरूप बेस का निर्माण नही कर रही है। बैस के निर्माण में मुरूम डस्ट व पतली मिट्टी की मात्रा नही के बराबर बतायी जा रही है।
अधिकारियों ने पकड़ी बेस में गड़बड़ी
पुलगांव से अंजोरा तक बनाई जा रही सड़क में घटिया बेस के निर्माण की गड़बड़ी दो दिन पूर्व विभागीय अधिकारियों ने पकड़ी है। विभाग के मुताबिक 135 मीटर क्षेत्र में बेस व डामरीकरण की गुणवत्ता खराब पाई गई है। लोक निर्माण विभाग के ई.एन.सी. विजय भतपहरी ने यह गड़बड़ी पकड़ी है। निरीक्षण के दौरान विभाग के चीफ इंजीनियर के साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इस बेस को उखाड़कर नया बेस बनाने का काम किया जा रहा है।
बेस में काली मिट्टी का उपयोग पुलगांव से अंजोरा तक किए जा रहे सड़क
चौड़ीकरण के कार्य में दोनो तरफ बेस बनाने के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा काली मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। नियमानुसार बेस के निर्माण मे काली मिट्टी का उपयोग प्रतिबंधित है लेकिन लोक निर्माण विभाग इस मामले में पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है। बताया गया है कि निर्माण एजेंसी द्वारा ग्राम बिरेझर में पचास एकड़ की कृषि भूमि की खुदाई जेबीसी से की जा रही है और कृषि भूमि से निकल रही काली मिट्टी को हाइवा में डालकर लाया जा रहा है और इस मिट्टी का उपयोग बेस के निर्माण में किया जा रहा है। इससे सड़क की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ओएसडी की एजेंसी से मिलीभगत जानकारी में पता चला है कि सड़क
चौड़ीकरण के कार्य में बरती जा रही अनियमितता व गड़बड़ी में निर्माण एजेंसी के साथ लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) डोंगरे की मिलीभगत है। निर्माण एजेंसी द्वारा बेस निर्माण के साथ आनन-फानन में सड़क डामरीकरण का काम ओएसडी डोंगरे के संरक्षण में किया जा रहा है। इस परिस्थिति में सड़क के लंबे समय तक सुरक्षित रहने और उसकी मजबूती को लेकर भी सवाल खड़े कि ए जा रहे है।
विधायक की है फर्म, स्थानीय अफसर कर रहे हैं जांच से परहेज
इस मामले का सर्वाधिक दिलचस्प पहलू यह है कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य का रायपुर से आए चीफ इंजीनियर ने जब निरीक्षण किया तब उन्होंने बेस के निर्माण व सड़क के डामरीकरण की गड़बड़ी पकड़ी। दुर्ग के लोकनिर्माण विभाग में अधीक्षण अभियंता व कायर्पालन यंत्री से लेकर सारे अफसर मौजूद है। जिन पर निरीक्षण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन विभाग के स्थानीय अफसरों द्वारा कभी भी सड़क चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया है। बताया गया है कि निमार्ण एजेंसी किरण बिल्डकान बेमेतरा के कांग्रेस विधायक के आशीष छाबड़ा के रिश्तेदार की फर्म है। निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर व साइड प्रभारी लोक निर्माण विभाग के स्थानीय अफसरों की कोई परवाह नहीं करते और उन्हें भगा देते है। आश्चर्य व हैरत की बात यह है कि सड़क निर्माण में खुलेआम धांधली का खेल लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले में हो रहा है। शुरूआती दौर से ही सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सड़क के ज्यादा समय तक चलने की संभावना नहीं हे।